
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश के परेशान दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अभिनेत्री और पटना साहिब से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पुत्री सोनाक्षी सिन्हा आगे आई है। सिन्हा ने ट्विटर पर एक वीडयो शेयर कर खुद इसकी जानकारी दी है। वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाते हुए कहा है कि "अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते, तो हम क्या अच्छे हैं।" उन्होंने कहा है कि मजदूरों की मदद के लिए वह अपने 'आर्ट वर्क' जिसमें पेंटिंग, स्केच और डिजिटल प्रिंटस हैं को नीलाम करेंगी।"
अभिनेत्री सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए 'अच्छाई के लिए नीलामी (बोली)' के शीर्षक से ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने 'फ्रैंकाइंड ऑफिसियल' से एक टीम बनाई है जो मेरी कला को नीलाम करने और दिहाड़ी श्रमिकों को राशन किट देने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद करेगी। हर किसी के लिए इसमें कुछ है -डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की जीत!"
Bid for Good!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 15, 2020
I have teamed up with @FankindOfficial to auction my art & help raise funds to provide ration kits to daily wage workers. There is something for everyone - digital prints, sketches & large canvas paintings. The highest bidder wins! https://t.co/MrgsFnSvaZ pic.twitter.com/MquGf8zKPg
शेयर किए वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाया है। वीडियो में सोनाक्षी कह रही हैं, "अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते तो हम क्या अच्छे हैं। मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है। ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करती है और मुझे खुशी देती है।"
सोनाक्षी आगे कहती हैं, "आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं, जिनके लिए ये लॉकडाउन एक बुरा सपने की तरह है। जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं। ये हैं दिहाड़ी मजदूर। मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है। इन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है। नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।"
उन्होंने वीडियो के अंत में सोनाक्षी कहती हैं, "जो भी पसंद है, उसे अपने घर ले आइए और प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करें। घर को सुंदर बनाएं। इन्हें मैंने बहुत प्यार से बनाया है।"
सोनाक्षी के इस अच्छे काम में उन्हें सपोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आए हैं। आलिया भट्ट, कृति सेनन, वरुण शर्मा सभी ने सोनाक्षी की इस नेक काम में सराहना की है।
So proud of you @sonakshisinha! Guys, support the cause, bid for good! https://t.co/0jm5MVfoxF https://t.co/e4R5QLqEt7
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 15, 2020
So proud of you @sonakshisinha , great initiative, you are exemplary Sonakshi . @FankindOfficial #ArtforCause @ShatruganSinha https://t.co/1izOTRkxEA
— Gulshan Grover (@GulshanGroverGG) May 15, 2020
This is so so wonderful❤️❤️ Superrrr proud Sonaaa way to go!! Guys Bid for good!!🙌✨ @sonakshisinha @FankindOfficial https://t.co/4CG1BcbfgR
— Varun Sharma (@varunsharma90) May 15, 2020
This is so wonderful!! 💞💞 have always admired your art Sona! And now it’s gonna help a greater cause!! Guys, donate generously and treasure one of her beautiful art pieces for life! 👌🏻💖 @sonakshisinha @FankindOfficial https://t.co/sT5bvcl3g6
— Kriti Sanon (@kritisanon) May 15, 2020
(इनपुट-आईएएनएस)
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2Z7odup
via IFTTT
No comments:
Post a Comment