खबर है कि बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उनलोगों में से हैं जो लॉकडाउन के बीच मुंबई से मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर पहुंचे हैं। कहा गया है कि नवाजुद्दीन पूरी फैमिली के साथ अपने पैतृक पहुचे हैं, जिसके बाद वह परिवार के साथ क्वॉरंटीन हो गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नवाजुद्दी अपनी फैमिली को लेकर अपने घर ईद मनाने के लिए पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन 11 मई को अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर मुजफ्फरनगर स्थित बुधाना में अपने घर पहुंचे हैं और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार से परमिशन के बाद सड़क के रास्ते वह अपनी गाड़ी से घर लौटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर पहुंचते ही 14 दिनों के लिए यह परिवार क्वॉरंटीन है यानी करीब 25 मई तक ये सभी किसी भी लोगों को सम्पर्क से दूर रहेंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि डॉक्टरों ने उनके साथ उनकी फैमिली के सैम्पल लिए, जो कि कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए हैं। याद दिला दें कि नवाजुद्दीन ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज मामले पर काफी भड़के हुए थे। एक वेब पोर्टल से बातचीत में नवाजुद्दीन ने कहा कि अगर सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो हर किसी को इसे पूरे सम्मान के साथ फॉलो करना चाहिए। जब सरकार ने लॉकडाउन के लिए कहा है तो इसका मतलब है कि लॉकडाउन। नवाज ने यह भी कहा था, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं। सरकार के किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करके आप न सिर्फ अपनी खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं बल्कि आप कई और लोगों की भी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yf5ylu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment