दरअसल, बात यह है कि कृति को अपनी अगली फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाना है, जिसके लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था। निर्देशन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'मिमी' में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म में वह एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में होंगी और इसके लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था।
हलो ऐप पर अपने लाइव सेशन के दौरान कृति ने खुलकर बताया के उन्होंने कैसे अपना 15 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने कहा, 'हमें प्रेग्नेंसी सीन शूट करने थे और लक्ष्मण सर बिल्कुल क्लियर थे कि इन सीन के लिए वेट बढ़ाना जरूरी है। वह नहीं चाहते थे कि उनके इस किरदार का चेहरा तराशा हुआ दिखे।'
उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि यह मेरे लिए बड़ा टास्क साबित होनेवाला है। मैं जानती थी कि मुझे भूख बढ़ानी होगी और अपने खाने में कैलरी बढ़ाना होगा। इसलिए मैंने पूरी तरह से एक्सरसाइज बंद कर दिया और यहां तक कि योग भी। मैं पूरी हलवा और चना नाश्ते में किया करती और हर खाने के बाद मिठाई जरूर खाती।'
कृति ने कहा, 'शुरुआत में तो मैंने इसे खूब इंजॉय किया, लेकिन बाद में मुझे खुद के साथ जबरदस्ती करनी पड़ी, क्योंकि खाने को लेकर मेरी रुचि खत्म हो गई थी। जब मुझे भूख नहीं भी रहती तब भी मैं चीज़ स्लाइस लेकर खाने बैठ जाती थी।'
अब उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान अपनी डायटीशियन की मदद से 15 किलो वजन कम कर लिया है और जाह्नवी को थैंक्स कहते हुए उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। जाह्नवी ने केवल वेट लॉस में ही कृति की मदद नहीं की है बल्कि वजन बढ़ाने में भी उनकी मदद की थी। कृति ने लिखा है कि जाह्नवी के बिना यह काम पॉसिबल नहीं होता।
बता दें कि 'मिमी' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो कि साल 2011 में आई नैशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म 'माला आई व्हहेची' की हिंदी रीमेक है।
कृति इस फिल्म में एक सरोगेट मदर (किराये पर कोख देने वाली औरत) की भूमिका में नज़र आएंगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XLz8sU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment