बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी याद में पत्नी सुतापा सिकदर अक्सर पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पेड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उसे इरफान खान ने लगाया था, जो अब बड़ा हो चुका है और हमेशा ऐसे ही खिलता रहेगा।
इरफान खान ने ये पेड़ साल 2016 में लगाया था। उन्होंने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज पाने के लिए कितना अद्भुत उपहार है। तुम्हारे जाने के बाद भी ये हमेशा खिलते रहेंगे। पौधे लगाएं।'
इससे पहले सुतापा को मुंबई की पहली बारिश में पति इरफान की याद आई थी। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर की फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- 'मैं तुम्हें सुन सकती हूं। मैं जानती हूं कि ये तुम्हारी तरफ से मेरे लिए है। ये मेरे शरीर और आत्मा को छू गया। दोनों जहान के बीच वो बरसात ही है, जो हमें एक-दूसरे से जोड़ रह है।'
इरफान के बेटे बाबिल ने भी पिता की पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो ऊंट के सामने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "बारिश को लेकर उनकी एक अजब ही समझ थी। मैं इसकी तुलना अपने अनुभव किए हुए किसी भी चीज के साथ नहीं कर सकता। शब्दों के माध्यम से जितना बयां किया जा सकता है, वह मुझे उतना ही बता सकते थे, लेकिन इसमें एक जुड़ाव था, जिसे मैं बेहद खूबसूरत बोली के साथ भी व्यक्त नहीं कर सकता, ऐसा केवल किसी रेगिस्तान में ही देखने को मिल सकता है, हे ईश्वर, बारिश ने उनके साथ क्या किया।"
गौरतलब है कि इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो 53 साल के थे। अभिनेता तब से बीमार थे जब उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था। तब से ही उनका इलाज चल रहा था और वे इलाज के लिए विदेश भी गए थे।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2UhYpZo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment