
अभिनेत्री श्रुति हासन ने एक अजीबोगरीब चेकलिस्ट बनाई और उन बॉक्सों पर टिक कर दिया।श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह काले कपड़ों में नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक भी लगा रखी है, जिससे वह और भी खुबसूरत नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपनी चेक लिस्ट के बारे में लिखा, "देर रात मेकअप (टीम मार्क), रैंडम रेड गोथ पैलेट एक्सेस (टीक मार्क), अनिद्रा (टीक मार्क), बिना बात के सोशल मीडिया पर पोस्ट (टीक मार्क), अचानक चॉकलेट खाने की इच्छा (टीक मार्क)।"
श्रुति ने 2000 में फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। बाद में उन्हें 'दिल तो बच्चा है जी', 'रमैया वस्तावय्या' और 'बहन होगी तेरी' जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया है।
दक्षिण में, उन्होंने 'गब्बर सिंह', 'येवडू' और 'पुली' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें अगली बार तेलुगू फिल्म 'क्रैक' और एक तमिल फिल्म 'लाबाम' में देखा जाएगा।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3fSPjuj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment