
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का इस तरह से दुनिया से चले जाना सभी को हैरान कर गया है। सुशांत के फैन्स, बॉलीवुड में दोस्त हों या उनका पेट डॉग फज हो। सुशांत के निधन के बाद उनके डॉग फज की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह उदास बैठे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को मुताबिक फज का निधन हो गया है। सुशांत के निधन के बाद फज ने खाना-पीना छोड़ दिया है और उन्हें घर में इधर उधर ढूंढ रहा है। सुशांत के करीबी ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
सुशांत के किसी करीबी ने फज के निधन को लेकर आई खबरों को झूठ ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ पज ही नहीं बल्कि सुशांत के चारों पेट डॉग बिल्कुल ठीक हैं।
अंकिता लोखंडे ने अपने घर से कभी नहीं हटाई सुशांत की नेमप्लेट, संदीप सिंह ने दर्द भरा पोस्ट किया शेयर
बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने भी सुशांत के डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मनवीर ने लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत कोई और ना सही ये तो तेरी वैल्यू आज भी जानता है। इस फोटो में फज सुशांत को फोन में एक टक देखता हुआ और फोन को चाटता नजर आ रहा है।
Bro 💔 #SushanthSinghRajput koi aur naaa sahi ye to teri Value aaj bhi janta hai! 😔 pic.twitter.com/gW2vcCSh2T
— Manveer Gurjar (@imanveergurjar) June 17, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बहुत उदास है उनका डॉग, सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल
2018 में सुशांत ने फज के साथ गार्डन में खेलते हुए एक वीडियो शेयर की थी। यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो के साथ सुशांत ने लिखा था- अगर तुम मुझे याद रखते हो, तो फिर मुझे कोई परवाह नहीं अगर बाकी सब भूल जाएं।
“If you remember me, then I don't care if everyone else forgets.”#mylove #Fudge 💫❤️
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 14, 2018
~ Kafka on the Shore#murakami pic.twitter.com/LZAURReLg7
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे को लिखा लेटर
आपको बता दें सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2Nj5vsR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment