पॉपुलर टीवी शो बेगूसराय में शिवांगी जोशी के पिता का रोल निभाने वाले राजेश करीर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर लोगों से मदद मांगी थी। उन्होंने बताया था कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवांगी ने उन्हें 10 हजार रुपये भेजे थे। वहीं, अन्य परिचित लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं। अब राजेश ने बताया है कि उन्हें जरुरतभर के पैसे मिल चुके हैं, लेकिन लोग इतने दरियादिल हैं कि पैसे भेजना बंद ही नहीं कर रहे हैं।
राजेश ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कह रहे हैं, 'प्लीज अब मेरे अकाउंट में पैसे मत भेजिए, क्योंकि मेरी जरुरत भर का पैसा आपने भेज दिया है। ऐसा लग रहा है कि पूरा भारत मेरा सपोर्ट कर रहा और मुझे व मेरे परिवार को आशीर्वाद दे रहा है।'
अभिनेता ने कहा, "मैं अब उसी स्थिति में नहीं हूं, जैसा मैं पिछले सप्ताह में था।" राजेश करीर ने मीडिया का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह इस दया को कैसे चुका पाएंगे।
बेगुसराय में राजेश की को-स्टार शिवांगी जोशी ने उनकी मदद के लिए 10 हजार रुपये भेजे। इस पर एक्टर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उनके स्वभाव से बेहद खुश हूं। हम सेट पर एक-दूसरे को ज्यादा जानते भी नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद इस संकट की घड़ी में उन्होंने मेरी मदद की है, ये बहुत मायने रखता है।'
बता दें कि राजेश ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे थे कि वो अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं और इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है। बस इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से की मुझे मदद की सख्त जरूरत है। हालत बहुत ही नाजुक बने हुए हैं। अगर आप 300-400 रुपये की ही मदद कर देंगे तो मैं अपने होमटाउन पंजाब जा सकूंगा, ताकि वहां कोई काम ढूंढ सकूं।'
बता दें कि बेगूसराय साल 2015 से 2016 तक टेलिकास्ट हुआ था। इसमें श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह के अलावा कई स्टार्स अहम भूमिका में थे।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2UfkKXw
via IFTTT
No comments:
Post a Comment