साउथ की ऐक्ट्रेस ने की कोशिश की है जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विजयलक्ष्मी साउथ की फिल्मों 'फ्रेंड्स' और 'बॉस एंगीरा भास्करन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। विजयलक्ष्मी पिछले काफी दिनों से पॉलिटिशन के खिलाफ बयान भी दे रही थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और वह तेजी से रिकवर हो रही हैं। हाल में विजयलक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह ऐक्टर से पॉलिटिशन बने सीमन और उनकी पार्टी ने उन्हें टॉर्चर किया। अपने इस वीडियो में विजयलक्ष्मी ने कहा, 'यह मेरा आखिरी वीडियो है और पिछले 4 महीनों से सीमन और उनकी पार्टी के लोगों के कारण मैं बेहद तनाव में हूं। अपनी बहन और मां के कारण मैंने इन दिनों में जिंदा रहने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हाल में हरिनादर ने मीडिया में मुझे बहुत अपमानित किया। मैंने पहले ही अपनी बीपी की कुछ टैबलेट्स खा ली हैं, इसलिए कुछ ही समय में मेरा ब्लड प्रेशर लो हो जाएगा और कुछ घंटों के भीतर मेरी मौत हो जाएगी।' अपने इस वीडियो में विजयलक्ष्मी ने आगे कहा, 'मेरा वीडियो देख रहे फैन्स को मैं बताना चाहती हूं कि चूंकि मैं केवल कर्नाटक मैं पैदा हुई इसके कारण सीमन ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। एक महिला के तौर पर मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन अब मैं प्रेशर को हैंडल नहीं कर पा रही हूं। मैं पिल्लई कम्यूनिटी की हूं जिससे एलटीटीई के लीडर प्रभाकरण थे। आज सीमन जो भी है वह केवल प्रभाकरण के कारण हैलेकिन अब वह सोशल मीडिया पर लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं।' वीडियो में विजयलक्ष्मी ने सीमन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा, 'तुमने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जिसके कारण मैं बहुत पीड़ा में हूं और इस सब का सामना करने के बाद ही मैं यह कदम उठार रही हूं। मैं अपने अपने फैन्स से अनुरोध करती हूं कि इस केस से सीमन को बचने मत देना। उसे कभी अग्रिम जमानत न मिले। मेरी मौत सभी के लिए आंखें खोलने वाली होनी चाहिए। मैं किसी की गुलाम बनकर नहीं जीना चाहती हूं।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WYzJXn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment