श्वेता ने सुशांत की जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुशांत और भगवान शंकर की आंखें बिल्कुल एक सी नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के साथ श्वेता ने कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन जो तीन हैशटैग #HarHarMahadev #JusticeForSushant #GodIsWithUs उन्होंने शेयर किए हैं वह अपने आपमें काफी दमदार है।
इसी के साथ श्वेता ने अपने भाई सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' के गाने 'नमो नमो' का लिंक भी शेयर किया है और इस मौके पर इस गाने को एक बार और देखना तो बनता है।
फैन्स ने भी 'हर हर महादेव' का आह्वाहन कर सीबीआई जांच के इस फैसले का स्वागत किया है और भगवान पर उम्मीद जताई है।
77380191
इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सीबीआई जांच पूरे देश के लोगों की प्रार्थना का जवाब है, जो परिवार की तरह साथ खड़े रहे और न्याय के लिए लगातार लड़ते रहे। मैं आप सबको सल्यूट करती हूं। सुशांत के अकाउंट को टैग करते हुए उन्होंने कई अहम हैशटैग भी किए हैं, जिसमें #GodIsWithUs #SatyamevaJayate #JusticeForSushant शामिल हैं।
सुशांत के लिए सीबीआई जांच की खबर आते ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर इसे शेयर करते हुए इसे रक्षा बंधन का गिफ्ट बताया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DFxh0O
via IFTTT
No comments:
Post a Comment