बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ पिठानी जो सुशांत के फ्लैटमेट रहे हैं और खुद को उनका अच्छा दोस्त भी कहते हैं, उन्होंने कुछ वॉट्सऐप मेसेज के टेक्स्ट रिलीज किए जो सुशांत को उनके जीजा ने भेजे थे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ये मेसेज तब भेजे गए थे जब सुशांत की फैमिली उनसे बात नहीं कर पा रही थी। यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत का परिवार उनके साथ रहने वाले लोगों से ज्यादा खुश नहीं था। सुशांत के परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को मेसेज किए थे जो सुशांत के फ्लैट में ही रहते थे।
श्वेता ने सुशांत के साथ हुई बातचीत का जो वॉट्सऐप चैट शेयर किया है, वह उनकी मौत से ठीक 21 दिन पहले यानी 22 मई की है। श्वेता ने अपनी चारों बहनों (प्रियंका, मीतू, नीतू और श्वेता) का कोलाज भाई से शेयर करते हुए सुशांत को बताया था- यह हमारे कल के वेदांता क्लास की तस्वीर है, हमने अपरोक्षानुभूति किया। श्वेता ने आगे लिखा है- लव यू भाई, मिस यू।
इसपर सुशांत ने जवाब दिया है- लव यू टू गुड़िया, यह काफी अच्छा है। इसके बाद श्वेता ने सुशांत को अपने घर का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसपर सुशांत ने लिखा- कितनी प्यारी और हैपनिंग फैमिली है। विशाल को मेरा हाय और बच्चों को मेरा प्यार देना।
श्वेता ने इस चैट को याद करते हुए लिखा है, 'तुम हमसे कितना प्यार करते थे।' यकीन परिवार के पास आज इतनी यादें होंगी, जिन्हें एक-एक कर न जाने कब तक सभी समेटते रहेंगे। खैर, फैन्स और परिवार के लिए तसल्ली इस बात की है कि मामले को अब सीबीआई के हाथ में सौंप दिया गया है और सबको उम्मीद है कि सुशांत के साथ न्याय जरूर होगा।
सुशांत के लिए भेजे गए जीजा के ये टेक्स्ट मेसेज कुछ ऐसे थे-
1. चंढीगढ़ पहुंच गया हूं। तुम्हारे गर्मजोशी से मुंबई बुलाने के लिए शुक्रिया। इससे मुझे पुराने दोस्तों की याद आ गई।
2. मैं इस बात की तारीफ करता हूं कि तुम अपनी जिंदगी, करियर या घर के इंचार्ज नहीं हो, मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और उसी हिसाब से अपनी यात्रा का प्लान बनाया।
3. प्लीज, मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखना। तुम्हारी संगत, बेकार आदतें और बिल्कुल मिसमैनेजमेंट के कारण। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी को इसलिए कष्ट न दिया जाए क्योंकि वह बहुत अच्छी है।
4. इस बात की तारीफ करता हूं एक मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता है, मैं अभी भी उपलब्ध हूं। किसी भी जरूरत के समय, तुम्हारा ध्यान रखने वाले जो भी हों चाहे तुम्हारी गर्लफ्रेंड, उसकी फैमिली या तुम्हारे मैनेजर, मेरे ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।
5. यह मेसेज इस मुद्दे पर मेरी सोच तुम्हें बताने के लिए है। अगर तुम्हें यह फालतू लगता है तो इसे इग्नोर कर सकते हो।
6. यहां एक सरकार के लिए काम करना है, एक विभाग को संभालना है और एक परिवार का भी ख्याल रखना है। किसी के पास टाइम और एनर्जी की कभी है... तुम्हारे जीजाजी की तरफ से।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33x3UZy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment