मुंबई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस ( ) की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले में लगातार खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी के साथ सवाल सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत (Disha Salian Death Case) के मामले को लेकर भी उठाए जा रहे हैं। दिशा सालियान ने सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने भी शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या मान लिया था, लेकिन अब इसे कहीं न कहीं सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जाने लगा है। हालांकि, इससे दिशा के परिजन (Disha Salian parents) बेहद दुखी हैं। उन्होंने पूरे मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि बेटी दिशा की छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। दिशा सालियान के माता-पिता ने तोड़ी चुप्पी दिशा सालियान के माता-पिता ने एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कृपया हमारी बेटी को बदनाम नहीं करें, इसका फायदा नहीं उठाएं। उन्होंने कहा, 'वह हमारी इकलौती संतान थी। हमने अपनी इकलौती बेटी को खो दिया। अब उसकी मौत के बाद उसकी छवि को बुरी तरह से कलंकित किया जा रहा है। वे हमें इस तरह से परेशान करके मारना चाहते हैं।' सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से एक हफ्ते पहले, दिशा सालियन की 9 जून को मौत हो गई थी। उस समय वो 28 वर्ष की थी। सुशांत और दिशा की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में दिशा के परिजनों ने पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है। इसे भी पढ़ें:- 'वे हमें परेशान करके मारना चाहते हैं'एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में दिशा सालियान के माता-पिता ने कहा, 'मैं भारत के लोगों से अनुरोध करूंगा कि सभी मीडिया-सोशल मीडिया- यूट्यूब और सभी कुछ में जो भी बताया जा रहा सब कुछ गलत है। सभी थ्योरी और कहानियां नकली और सिर्फ अफवाहें हैं। मैंने अपनी इकलौती बच्ची को खो दिया लेकिन अब ये सभी मीडिया के लोग सोशल मीडिया के लोग हमारी हत्या कर देंगे। इसलिए मैं यह सब रोकने का अनुरोध करता हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि इस सब को रोकें, हम इस वजह से बुरी तरह से पीड़ित हैं। अब हमारे पास अपनी बेटी के खिलाफ इन सभी फर्जी खबरों को सुनने की कोई ताकत नहीं है।' 'हमें अब फर्जी खबरों को सुनने की ताकत नहीं है'दिशा की मां वसंती सलियन ने कहा, 'जो भी कुछ बताया जा रहा सब गलत है। इस मामले में दो बार बयान लिए गए। मालवणी पुलिस के पास रिकॉर्ड के सभी दस्तावेज हैं। हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी। अपना काम ठीक से कर रही है और इसलिए हम मुंबई पुलिस पर भरोसा करते हैं। इसलिए मैं सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे समझें कि सच्चाई क्या है। स्थिति इतनी खराब है कि लोग मीडिया पर भरोसा करना छोड़ देंगे। कोई भी खबर नहीं देखेगा।' चारकोप पुलिस करेगी दिशा केस की जांचवहीं, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में जांच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब दिशा सालियान के मामले की जांच मालवणी पुलिस नहीं बल्कि चारकोप पुलिस करेगी। मालवाणी पुलिस से हटाकर ये केस अब चारकोप पुलिस को दिया गया है। इस बीच शनिवार शाम को चारकोप पुलिस दिशा के घर पहुंची थी। एक बार फिर इस मामले में चारकोप पुलिस नए तरीके से जांच में जुट गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aauol0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment