मुंबई सुशांत सिंह राजपूत () की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत (Disha Salian Death Case) के मामले में जांच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब दिशा सालियान के मामले की जांच मालवणी पुलिस नहीं बल्कि चारकोप पुलिस करेगी। मालवाणी पुलिस से हटाकर ये केस अब चारकोप पुलिस को दिया गया है। इस बीच शनिवार शाम को चारकोप पुलिस दिशा के घर पहुंची थी। एक बार फिर इस मामले में चारकोप पुलिस नए तरीके से जांच में जुट गई है। मालवणी पुलिस की जगह चारकोप पुलिस को जांचसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। शक ये भी जताया जा रहा है कि उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत का भी इससे कुछ न कुछ संबंध है। हालांकि ने इन दोनों मामलों को अलग-अलग बताते हुए इन्हें आत्महत्या का मामला बताया है। हालांकि, बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि दिशा सालियन की कथित आत्महत्या का मामला सुशांत की मौत से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में दिशा सालियान के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसे भी पढ़ें:- दिशा सालियान के में पुलिस पर ढिलाई बरतने के आरोपजानकारी के मुताबिक, दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच अब मालवणी पुलिस से हटाकर चारकोप पुलिस को दे दिया गया है। चारकोप पुलिस मामले की जांच को लेकर शनिवार को दिशा के घर भी पहुंची और दोबारा एक बार फिर इस मामले में नए तरीके से जांच में जुट गई है। ये कदम ऐसे समय में उठाया गया जब मुंबई पुलिस पर दिशा सालियन के केस में ढिलाई बरतने का आरोप लग रहे हैं। सुशांत की मौत से पहले हुई थी दिशा सालियान की मौतमुंबई पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने 2 दिन बाद दिशा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके अलावा यह भी आरोप हैं कि उनके शरीर, नाखूनों और कपड़ों से फरेंसिक सबूत इकट्ठे नहीं किए गए, कोई वीडियोग्रफी या फटॉग्रफी नहीं की गई। यह भी बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने दिशा के शव का पोस्टमॉर्टम होने के 4 दिन बाद उनका फोन फरेंसिक जांच के लिए भेजा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31xzDay
via IFTTT
No comments:
Post a Comment