कोरोना वायरस को अमिताभ बच्चन का 'किक', लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 6, 2020

कोरोना वायरस को अमिताभ बच्चन का 'किक', लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को हराकर घर लौट चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन की बेहद चिंता हो रही है, क्योंकि वो अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बिग बी कोविड 19 पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। उनका हाल ही में शेयर किया गया पोस्ट उनके दिल का हाल बयां कर रहा है।

अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में कोरोना वायरस की आकृति को किक मारते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कोई क्या कहता सकता है।"

अमिताभ बच्चन ने गलती से पिता हरिवंश राय बच्चन का नाम बताकर शेयर की प्रसून जोशी की कविता, मांगी माफी

View this post on Instagram

What can one say ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

बिग बी ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जो पहले वाले से काफी मिलता जुलता है। इसमें भी वो कोरोना वायरस को किक मार रहे हैं, लेकिन उनके साथ अभिषेक बच्चन भी खड़े हैं।

View this post on Instagram

धरा हिला गगन गुंजा नदी बहा पवन चला विजय तेरी हो जय तेरी ज्योति सी जला जला भुजा भुजा फड़क फड़क रक्त में धड़क धड़क धनुष उठा प्रहार कर तू सबसे पहले वार कर अग्नि सा धधक धधक हिरण सा सजग सजग सिंह सी दहाड़ कर शंख सी पुकार कर रुके न तू थके न तू झुके न तू थमे न तू सदा चले रुके न तू रुके न तू झुके न तू रचयिता:कवि प्रसून जोशी

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

दरअसल, अभिषेक ने हाल ही में अस्पताल से अपना मेडिकल चार्ट शेयर किया था और बताया था कि वो अभी डिस्चार्ज नहीं हो रहे हैं। इसके बाद बिग बी ने कोरोना को किक मारने वाला पोस्ट शेयर किया था।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। बच्चन परिवार में जया बच्चन के अलावा सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3a1HAII
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot