बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को हराकर घर लौट चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन की बेहद चिंता हो रही है, क्योंकि वो अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो पाए हैं। ऐसे में बिग बी कोविड 19 पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। उनका हाल ही में शेयर किया गया पोस्ट उनके दिल का हाल बयां कर रहा है।
अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में कोरोना वायरस की आकृति को किक मारते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कोई क्या कहता सकता है।"
अमिताभ बच्चन ने गलती से पिता हरिवंश राय बच्चन का नाम बताकर शेयर की प्रसून जोशी की कविता, मांगी माफी
बिग बी ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जो पहले वाले से काफी मिलता जुलता है। इसमें भी वो कोरोना वायरस को किक मार रहे हैं, लेकिन उनके साथ अभिषेक बच्चन भी खड़े हैं।
दरअसल, अभिषेक ने हाल ही में अस्पताल से अपना मेडिकल चार्ट शेयर किया था और बताया था कि वो अभी डिस्चार्ज नहीं हो रहे हैं। इसके बाद बिग बी ने कोरोना को किक मारने वाला पोस्ट शेयर किया था।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। बच्चन परिवार में जया बच्चन के अलावा सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3a1HAII
via IFTTT
No comments:
Post a Comment