ऐक्ट्रेस का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से पुण गई थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। नताशा होम क्वॉरंटीन हैं। डिजिटल प्लैटफॉर्म पर उनकी फिल्म 'डेंजरस' आ रही है। वह अब इसका प्रमोशन नहीं कर पाएंगी। ले रही हैं इम्यूनिटी बूस्टर्स बॉम्बेटाइम्स से बात करते हुए नताशा ने बताया, करीब 6 दिन पहले मैं किसी अर्जेंट काम से पुणे गई थी। वहां से आने के बाद मैं बीमार पड़ गई। गले में खराश और वीकनेस लगने लगी। 3 दिन पहले मैंने टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव आया है। इस वक्त मैं होम क्वॉरंटीन हूं। मुझे अभी भी बुखार और वीकनेस है। मैं दवाएं ले रही हूं और साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर्स भी ले रही हूं। मैं अपनी दादी और बहनों के साथ रहती हूं तो उनका टेस्ट भी करवाऊंगी। छोड़ना पड़ेगा प्रमोशन नताशा को अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'डेंजरस' का प्रमोशन छोड़ना पड़ेगा। यह फिल्म MX Player पर रिलीज हो रही है। फिल्म में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी नज आएंगे। नताशा ने बताया कि प्रमोशन 10 अगस्त से शुरू होना था। उन्होंने बताया कि वह इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगी जिसका उन्हें बहुत दुख है। नताशा सूरी ने 2016 में मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Pz29TF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment