
की बहन उनकी मौत के पहले उनसे टच में थीं। मौत के बाद भी परिवारवालों में से सबसे पहले वह ही मौके पर पहुंची थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी कम ऐक्टिव हैं। इस दुखद घटना के बाद अपने इमोशंस भी उन्होंने कम ही जाहिर किए। अब सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी मां और भाई को याद किया है। भाई और मां की तस्वीर के साथ लिखा मेसेज सुशांत को गुजरे 3 महीने बीत चुके हैं। उनकी बहन श्वेता सोशल मीडिया पर इस बीच काफी ऐक्टिव रहीं। उन्होंने सुशांत की यादों से लेकर उनके स्क्रीनशॉट्स और अपने इमोशंस सोशल प्लैटफॉर्म पर लिखे। हालांकि अब उन्होंने 10 दिन का ब्रेक लिया है। अब सुशांत की बहन मीतू का एक पोस्ट सामने आया है। सुशांत के किसी फैन ने उनकी और मां की तस्वीर बनाई है। इसे शेयर करते हुए मीतू सिंह ने लिखा है, मेरी मां मेरी ऊर्जा का स्त्रोत थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। इस दिल चीरने वाले नुकसान से उबर नहीं पा रही हूं। 10 दिन के सोशल मीडिया ब्रेक पर हैं श्वेता सुशांत की बहन श्वेता ने सुशांत के लिए न्याय की लगातार मांग उठाई है। वहीं उनकी भांजी मल्लिका और कात्यायनी के पोस्ट भी सामने आते रहते हैं। श्वेता ने सोशल मीडिया से 10 दिन का ब्रेक लिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह दर्द से उबर नहीं पा रहीं, इसलिए ध्यान और प्रार्थना में 10 दिन बिताएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35Oju4j
via IFTTT
No comments:
Post a Comment