NCB से बोला राहिल- 'सैम' बनकर बांटता था सिलेब्‍स में ड्रग्‍स, बॉलिवुड से जुड़ा है मेरा 'बॉस' - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, September 18, 2020

NCB से बोला राहिल- 'सैम' बनकर बांटता था सिलेब्‍स में ड्रग्‍स, बॉलिवुड से जुड़ा है मेरा 'बॉस'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्‍स ऐंगल की जांच कर रही नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो को बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी की टीम ने ड्रग सप्‍लायर राहिल राफत को गिरफ्तार किया है। राहिल को मेडिकल टेस्‍ट के लिए ले जाया गया है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहिल ने एनसीबी की पूछताछ में कई हाई प्रोफाइल सिलेब्रिटीज का नाम लिया है। बॉलिवुड में राहिल को 'सैम ड्रग अंकल' के नाम से जाना जाता है। बॉलिवुड से जुड़ा है राहिल का 'बॉस' बॉलिवुड पर एनसीबी का श‍िकंजा कसता जा रहा है। रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी और जेल के बाद अब जहां एनसीबी करण जौहर की कथ‍ित ड्रग पार्टी के वीडियो की जांच कर रही है, वहीं अरेस्‍ट हुए ड्रग सप्‍लायर राहिल राफत अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। 'टाइम्‍स नाऊ' की रिपोर्ट के मुताबिक, राहिल का 'बॉस' बॉलिवुड से जुड़ा कोई शख्‍स है। यह कोई ऐक्‍टर हो सकता है, कोई डायरेक्‍टर या फिर कोई प्रड्यूसर। 'बॉस' के कहने पर सिलेब्रिटीज को ड्रग्‍स पहुंचाता था राहिल एनसीबी अब राहिल को रिमांड में लेने की अपील करेगी। जांच एजेंसी को पूरा भरोसा है कि राहिल के जरिए वह बॉलिवुड के उन बड़े नामों तक पहुंच सकते हैं, जहां से इंडस्‍ट्री में ड्रग्‍स का धंधा फलत और फूलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहिल ने अब तक की पूछताछ में एनसीबी को बताया है कि वह जिस शख्‍स के लिए काम करता है, उसे सब 'बॉस' के नाम से जानते हैं। यह शख्‍स बड़ा पेडलर है और यह फिल्‍म इंडस्‍ट्री से ही जुड़ा हुआ है। राहिल अपने इसी 'बॉस' के कहने पर सिलेब्रिटीज को मलाना क्रीम सप्‍लाई करता था। राहिल ने किया हाई प्रोफाइल नामों का खुलासा राहिल ने अपनी पूछताछ में बॉलिवुड के कई बड़े ऐक्‍टर्स के भी नाम लिए हैं। एनसीबी अब इन नामों के इर्द-गिर्द भी जांच करेगी और सबूत जुटाकर इन्‍हें समन भेजेगी। राहिल को ड्रग की दुनिया में 'सैम' के नाम से जाना जाता है। जबकि बॉलिवुड में लोग उसे 'सैम ड्रग अंकल' भी बुलाते हैं। क्‍या फरार है राहिल का 'बॉस'? एनसीबी को एक जानकारी यह भी मिली है कि बॉलिवुड में बैठा राहिल का 'बॉस' फरार है। जबकि कुछ सोर्सेज का कहना है कि वह मुंबई में ही है। ऐसे में एनसीबी जल्‍द से जल्‍द सघन जांच कर अब इस 'बॉस' को गिरफ्तार करना चाहेगी, ताकि उन बड़ी मछलियों तक पहुंचा जा सके, जो इंडस्‍ट्री में बड़े पैमाने पर ड्रग लेते हैं, ड्रग पार्टीज करते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32JSXmP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot