सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स का निशाना बनते हैं। जूनियर बच्चन के जवाब भी हेडलाइन्स में रहते हैं। रीसेंटली एक फिल्म एग्जिबिटर ने की तारीफ में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट पर अभिषेक ने जो जवाब दिया, उसे कुछ लोगों ने गलत ढंस से लिया। ट्विटर यूजर्स को लगा कि वह अक्षय कुमार की तारीफ नहीं सुन पा रहे। अक्षय की तारीफ पर अभिषेक का जवाब फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी ने ट्वीट किया, कितनी हैरानी की बात है कि अक्षय कुमार पूरी फिल्म जितने वक्त में खत्म कर लेते हैं बाकी ऐक्टर्स को इतना समय एक छोटा सीन कैसे करना है, ये सीखने में लग जाता है। इतना ही नहीं उनकी फिल्म ज्यादातर बड़ी हिट होती है। ज्यादा से ज्यादा ऐक्टर्स को बेहतर तरीके से प्लान करने की जरूरत है। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया है, ये ठीक बात नहीं है, हर कोई अलग होता है। अलग-अलग इंसान अलग चीजों से मोटिवेटेड होते हैं। काम करने की रफ्तार भी अलग होती है। अभिषेक ने गिनाईं अपनी फिल्में एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, भाई कोई अच्छे उदाहरण पेश करे तो तारीफ करनी चाहिए। मैं समझ सकता हूं, आप स्लो हैं इसलिए बुरा लग रहा है। अभिषेक ने जवाब दिया है, महामारी के दौरान मैंने एक वेब सीरीज, एक डॉक्यूमेंट्री और 3 फिल्में पूरी कीं। ये रिलीज हुईं और वेब सीरीज, 1 फिल्म और डॉक्यूमेंट्री प्रमोट भी की। मुझे नहीं लगता कि स्पीड मेरी दिक्कत है। अभिषेक ने की अक्षय की तारीफ एक यूजर ने लिखा कि अभिषेक खुद नेपोटिजम के प्रॉडक्ट हैं और अक्षय कुमार को जज कर रहे हैं (बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया) इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा है, कोई भी जज नहीं कर रहा भाई साहब। अक्की भैया की वर्क एथिक और प्रफेशनलिजम काबिलेतारीफ है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38aVnwj
via IFTTT

No comments:
Post a Comment