बॉलिवुड ऐक्टर आफताब शिवदासानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रीदेवी के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो फिल्म 'चालबाज' का क्लिप है, जिसमें श्रीदेवी डबल रोल में दिखी थीं। सोशल मीडिया पर एक फैन ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मुझे नहीं समझ आया कि इस फिल्म में जो यह छोटा बच्चा है, वह आप (आफताब) हो। यह मैंने तब देखी थी जब मैं छोटा था।' आफताब ने इस ट्वीट का फौरन जवाब दिया और साथ में यह भी बताया कि श्रीदेवी के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'हां, श्रीदेवी मैम जैसी लेजंड के साथ काम करना अमूल्य था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' बता दें कि फिल्म 'चालबाज' में श्रीदेवी डबल रोल अंजू और मंजू की भूमिका में थीं। दोनों बहनें थीं, जो बचपन में बिछड़ जाती हैं। इस फिल्म में आफताब ने श्रीदेवी के छोटे भाई राजू का किरदार निभाया था। आफताब के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'माउंट जेन मीडिया' बैनर लॉन्च किया था। वह इसके तहत साइकलॉजिकल हॉरर फिल्म 'धुंध' को को-प्रड्यूस करने की तैयारी में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p151s8
via IFTTT

No comments:
Post a Comment