के केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से पूछताछ और कई कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। ने 2 बार से भी लंबी पूछताछ की है। दरअसल एनसीबी की छापेमारी में अर्जुन रामपाल के घर से कुछ ऐसी दवाएं बरामद की थीं जो बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलती हैं। अब जांच में सामने आ रहा है कि इन दवाओं के लिए अर्जुन ने फर्जी प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी के सामने पेश किया था। दिल्ली के डॉक्टर ने बनाया था प्रिस्क्रिप्शन जांच में पता चला है कि अर्जुन रामपाल ने अपने एक रिश्तेदार के जरिए कथित तौर पर बैकडेट में यह प्रिस्क्रिप्शन बनवाया था। यह मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन अर्जुन रामपाल ने अपने बचाव में एनसीबी के सामने पेश कर दावा किया था कि उन्होंने इसके आधार पर ही वह दवाएं खरीदी थीं। यह प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली के एक सायकैट्रिस्ट डॉक्टर रोहित गर्ग ने बनाया था। अर्जुन रामपाल की रिश्तेदार ने किया था संपर्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गर्ग ने मीडिया को कहा है कि वह इस मामले में अभी कुछ नहीं बोलना चाहते हैं क्योंकि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने एनसीबी और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। गर्ग ने एनसीबी को बताया है कि उन्हें इस जांच की कोई जानकारी नहीं थी और उनसे अर्जुन रामपाल की एक रिश्तेदार ने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए संपर्क किया था। उन रिश्तेदार ने डॉक्टर को बताया था कि उन्हें बेचैनी रहती है। इसके बाद उन्होंने एक बैक डेट का प्रिस्क्रिप्शन मांगा था। हो सकती है अर्जुन की गिरफ्तारी? 'मिड डे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के अधिकारियों ने बताया है कि अर्जुन रामपाल के बयान विरोधाभासी हैं और जांच में यह बात सामने आई है कि उन्होंने बिना प्रिस्क्रिप्शन वह दवाएं ली थीं। इसके बाद अर्जुन रामपाल पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। बता दें कि इससे पहले ड्रग्स मिलने पर एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को भी हिरासत में लिया था। इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बारटेल को भी गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक इस केस में कई गिरफ्तारियों सहित दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह जैसे कलाकारों से भी पूछताछ हो चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34F8Ifn
via IFTTT

No comments:
Post a Comment