सुजैन खान ने पब में 'गिरफ्तारी' पर जारी किया स्टेटमेंट, गुरु रंधावा बोले- अब ऐसा नहीं होगा - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 22, 2020

सुजैन खान ने पब में 'गिरफ्तारी' पर जारी किया स्टेटमेंट, गुरु रंधावा बोले- अब ऐसा नहीं होगा

बीते दिनों सुर्खियों में थीं। सुजैन के साथ बादशाह, और सुरेश रैना पर नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन का आरोप था। ये सिलेब्स मुंबई के एक पब में पार्टी कर रहे थे। खबर थी कि 34 सिलेब्स सहित पब स्टाफ के 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में सुजैन खान ने स्टेटमेंट जारी करके सफाई दी है। वहीं गुरु रंधावा भी गलती मान चुके हैं। बता दें कि सुजैन खान, सुरेश रैना, गुरु रंधावा, बादशाह सहित 34 सिलेब्स की गिरफ्तारी फिर बेल मिलने की रिपोर्ट्स थीं। सुजैन ने दी सफाई, नहीं हुई गिरफ्तारी सुजैन ने लिखा है, बीती रात मैं करीबी दोस्त के बर्थडे डिनर में थी और हममें से कुछ लोग जेडब्लू मैरियट के ड्रैगन फ्लाई क्लब चले गए। 2.30 कुछ अथॉरिटीज क्लब में आईं। जब तक क्लब मैनेजमेंट और अथॉरिटीज मामले को सुलझा रही थीं, तब तक वहां मौजूद सभी मेहमानों को 3 घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया। फाइनली हमें सुबह 6 बजे वापस आने दिया गया। इसलिए मीडिया की तरफ से जो कयास लगाए हैं कि गिरफ्तारियां हुईं, ये बिल्कुल गलत और गैरजिम्मेदाराना हैं। सुजैन ने मुंबई पुलिस के लिए भी लिखा मेसेज सुजैन ने यह भी लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हमें क्यों रुकवाया गया, अथॉरिटीज और क्लब के बीच क्या समस्याएं थीं। मैं इस स्टेटमेंट के जरिये साफ कर देना चाहती हूं। मुंबई पुलिस का मैं बहुत आदर और सम्मान करती हूं साथ ही मुंबई के लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों का भी। लोगों के हित में उनकी लगातार ऐसी चौकसी के बिना हम सुरक्षित महसूस नहीं कर पाएंगे। गुरु रंधावा का स्टेटमेंट, अनजाने में हुई गलती गुरु रंधावा ने भी इस मामले में ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने लिखा है, गुरु रंधावा, जो कि करीबी दोस्तों के साथ डिनर पर गए थे, उन्हें बीती रात गैरइदातन हुई इस घटना पर काफी पछतावा है। दुखद है कि उन्हें लोकल अथॉरिटीज की तरफ से लगाए गए नाइट कर्फ्यू की जानकारी नहीं थी। वह भविष्य में सरकार की सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल्स को ध्यान रखने में पूरी सावधानी बरतेंगे। वह नियम-कानून मानने वाले इंसान हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LSKYh4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot