अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति श्रीराम नेने और बच्चों अरिन, रायन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें माधुरी उनके साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के वक्त कैसे वक्त बिताया। माधुरी ने बजाए ड्रम, पति ने गिटार माधुरी दीक्षित इस वीडियो में ड्रम पर हाथ आजमाती दिख रही हैं, वहीं उनके पति गिटार बजा रहे हैं। माधुरी ने इसके साथ कैप्शन दिया है, जो परिवार साथ में खेलता है, वह साथ में रहता है। आइए इस फैमिली जैम सेशन में हमारे जॉय का हिस्सा बनिए। उम्मीद करती हूं आपको पसंद आएगा। माधुरी ने फैमिली टाइम को बनाया इंट्रेस्टिंग माधुरी इस वीडियो में बोलती हैं, आज मैं आपको लॉकडाउन के वक्त का अपनी जिंदगी का मजेदार हिस्सा दिखाने जा रही हूं। लॉकडाउन में जब घर पे बैठे हैं और फैमिली के साथ वक्त ज्यादा मिलने लगा, इस वक्त का क्या करें? हम बाहर जाकर खा नहीं सकते है या छुट्टियों पर नहीं जा सकते। इसलिए चीजों को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए हमने फैम जैम करने का फैसला लिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37lYW3f
via IFTTT

No comments:
Post a Comment