साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस और मलयालम 'बिग बॉस' कंटेस्टेंड रहीं अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए चर्चा में हैं। 69 साल की रजनी ने साड़ी छोड़ वेस्टर्न कपड़ों में तस्वीरें पोस्ट की हैं। इंडस्ट्री के लोग तो उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने उनको ट्रोल किया है। लोगों ने पूछा- अब तक मरी नहीं? रजनी से जब इस फोटोशूट के बारे में बात की गई तो एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूट के बाद उनको 'SL*T' कहा गया और ये तक पूछा गया कि वह अब तक मरी नहीं? ऐक्टिंग में आने से पहले रजनी हाउसवाइफ थीं। उन्हें हमेशा ट्रडिशनल कपड़ों और साड़ी में देखा गया है। जींस और ड्रेसेज में उनका लुक देखकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। रजनी ने 65 साल की उम्र में मलयालम फिल्म 'Oru Muthassi Gadha'से डेब्यू किया था। लोगों ने दी घर पर बाइबल पढ़ने की सलाह बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रजनी ने बताया कि कई लोगों ने फोटोशूट के बाद उनकी तारीफ की। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने नेगेटिव बोला। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि यह घर बैठकर बाइबल पढ़ने की उम्र है ना कि शो ऑफ करने की। नेगेटिव कॉमेंट्स करने वाली ज्यादातर महिलाएंरजनी ने बताया, लोग 2 फोटोज से खासतौर पर चिढ़े हैं। जिसमें वह रिप्ड जींस पहने हैं दूसरी इसी जींस में पैर फैलाकर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि जवान लड़कों को बुजुर्ग महिलाओं का सेक्सी होना डिस्टर्ब करता है। रजनी को इस बात से बड़ी हैरानी थी कि ज्यादातर नेगेटिव कॉमेंट्स फीमेल्स के थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bKdZ9O
via IFTTT
No comments:
Post a Comment