बॉलिवुड के मेगास्टार एक बहुत अच्छे कलाकार ही नहीं बल्कि एक समर्पित पिता और पुत्र के रूप में भी जाने जाते हैं। फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर अपने माता-पिता और तेजी बच्चन को भी याद करते रहते हैं। हाल में एक बार फिर अमिताभ ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उस घटना का जिक्र किया है जब पहली बार उन्होंने अपने पिता को रोते हुए देखा था। अमिताभ ने एक पुरानी ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ पिता हरिवंश राय बच्चन और बेटे अभिषेक भी दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है जबकि 'कुली' के सेट पर घायल होने के बाद पहली बार अमिताभ बच्चन अस्पताल से बाहर निकले थे। इस तस्वीर को साथ करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'यह वह पल था जबकि में 'कुली' के ऐक्सिडेंट के बाद मौत से जूझकर वापस आया था। यह पहला मौका था जबकि मैंने अपने पिता को रोते हुए देखा। साथ में काफी परेशान अभिषेक भी दिखाई दे रहे हैं।' बता दें कि फिल्म 'कुली' में अमिताभ बच्चन का पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन था जिसमें वह घायल हो गए थे। अमिताभ को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद अमिताभ बच्चन ने यह फिल्म पूरी भी की थी। हालांकि डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने फिल्म के क्लाइमैक्स को बदल दिया था। ऑरिजनल स्क्रिप्ट में अमिताभ के किरदार की मौत हो जाती है। लेकिन इस ऐक्सिडेंट के बाद फिल्म में अमिताभ के किरदार की मौत नहीं दिखाई गई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3q2eujp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment