![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80442782/photo-80442782.jpg)
लंबे इंतजार के बाद बॉलिवुड ऐक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से 24 जनवरी को शादी कर ही ली। वरुण और नताशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब इस नव-विवाहित जोड़े के पर जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अभी तक कपल की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही यह कपल हनीमून के लिए रवाना होएगा। हालांकि पहले माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के कारण शायद यह कपल अभी हनीमून के लिए नहीं जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि वरुण धवन पहले अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करेंगे और उसके बाद ही अपनी दुलहनिया को लेकर हनीमून पर रवाना होंगे। हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि इस कपल का मन बदल गया है और शादी के बाद ही ये दोनों हनीमून पर तुर्की जाने वाले हैं। खबरों की मानें तो वरुण और नताशा तुर्की के इस्तांबुल के खूबसूरत और लग्जूरियस शीरॉन पैलेस (Ciragan Palace) में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे। यहां पर पहले भी दुनियाभर के बड़े सिलेब्स छुट्टियां मनाने आते रहे हैं। समुद्र के किनारे बना यह होटल अपनी खूबसूरती और बेहतरीन लग्जरी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह कपल हनीमून के लिए कब रवाना होता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YdFgtf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment