सतीश कौल से फिल्म इंडस्ट्री ने मोड़ लिया था मुंह, भांजे बोले- सिर्फ जैकी श्रॉफ और प्रीति सप्रू ने दिया साथ - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, April 10, 2021

सतीश कौल से फिल्म इंडस्ट्री ने मोड़ लिया था मुंह, भांजे बोले- सिर्फ जैकी श्रॉफ और प्रीति सप्रू ने दिया साथ

बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' (B.R. Chopra ) सीरियल में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सतीश कौल ( due to corona) का 10 अप्रैल को कोरोना के कारण निधन हो गया। सतीश कौल एक पॉप्युलर ऐक्टर थे, जिन्होंने पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ बॉलिवुड में भी काम किया था। आर्थिक तंगी और फिर इंडस्ट्री ने मोड़ा मुंह सतीश कौल पिछले काफी वक्त से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनके पास दवाई और इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनसे मुंह मोड़ लिया। सिर्फ दो ही ऐसे इंसान थे जो सालों से सतीश कौल से संपर्क में थे और मदद कर रहे थे। इसका जिक्र सतीश कौल के भांजे लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) ने ईटाइम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में किया है। पढ़ें: सिर्फ जैकी श्रॉफ और प्रीति सप्रू करती रहीं मदद, लगातार रहे संपर्क में उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री से सिर्फ दो लोग-जैकी श्रॉफ और प्रीति सप्रू ही लगातार सतीश कौल के संपर्क में रहे और उन्हें सपॉर्ट करते आए। वह बोले, 'जैकी श्रॉफ अकसर सतीश कौल की तबीयत पूछने के लिए फोन करते थे और संपर्क में रहते थे। लोग आज सांत्वना और श्रद्धांजलि देने के लिए फोन कर रहे हैं, पर पहले कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। हो सकता है कि कोरोना इसकी वजह हो। प्रीति सप्रू जी ने फोन किया और मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने पिछली बार भी हमारी मदद की थी। उन्होंने कहा था कि अगर अंतिम संस्कार या किसी अन्य काम में मदद की जरूरत हो तो उनके संपर्क में रहें।' सतीश कौल के भांजे ने आगे कहा, 'जैकी दादा अकसर सतीश जो को फोन करते और उनका हाल-चाल लेते रहते थे। उनकी सेक्रेटरी भी फोन करके सेहत के बारे में पूछते रहते थे। उन्होंने हमेशा मदद की और हमारा सपॉर्ट करते रहे।' पढ़ें: बहन रखती थीं सतीश कौल का ध्यान, किराए पर लिया था फ्लैट लखबीर सिंह ने आगे बताया कि उनकी मां ही सतीश कौल का ध्यान रखती थीं। घर छोटा था तो इसलिए एक फ्लैट किराए पर लेकर वहां सतीश कौल को रखा हुआ था। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से सतीश जी की तबीयत ठीक नहीं थे और वह ढंग से खा भी नहीं रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव आया। वह तीन दिनों तक अस्पताल में रहे और आज (10 अप्रैल) को 2:05 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।' उन्होंने आगे कहा, 'वह ज्यादातर वक्त हमारे साथ ही रहे। मेरी मां यानी सतीश जी की बहन सत्या उनका ध्यान रखती थीं। चूंकि हमारा घर बहुत छोटा था तो इसलिए हमने एक फ्लैट किराए पर लिया था और वह वहां रह रहे थे। वह फ्लैट हमारे घर के बिल्कुल पास था और मां उनका ध्यान रख रही थीं।' कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें थीं जिनमें कहा जा रहा था कि सतीश कौल की हालत अच्छी नहीं है और वह एक वृद्धाश्रम में रह रहे हैं, पर बाद में सतीश कौल ने खुद ही बताया कि वह लुधियाना में एक किराए के घर में रह रहे हैं। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम, पंजाबी सिनेमा के 'अमिताभ बच्चन' सतीश कौल ने 300 से भी ज्यादा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म 'कर्मा' में काम किया। इसके अलावा वह अनिल कपूर से लेकर देव आनंद, शाहरुख खान और दिलीप कुमार तक के साथ काम कर चुके थे। पंजाबी सिनेमा में अहम योगदान के लिए सतीश कौल को साल 2011 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें पंजाबी सिनेमा का 'अमिताभ बच्चन' कहा जाता था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wIXJOh
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot