![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82650893/photo-82650893.jpg)
सलमान खान () की फिल्म 'राधे' () रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म जी 5 पर पहले ही दिन 42 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। दूसरी तरफ फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'राधे' में 15 मिनट का लंबा सीन सलमान खान के बांद्रा वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर शूट किया गया था। राधे में 15 मिनट का सीन सलमान के असली घर के बाहर फिल्माया गया था फिल्म में 15 मिनट का सीन ऐसा है जो सलमान खान के घर के बाहर शूट किया गया था। इसी सीन में सलमान खान की शानदार एंट्री होती है। आपको बता दें कि फिल्म में सलमान एनकाउंटर कॉप राधे की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी कार बीच सड़क पर खराब हो जाती है। फिर दिशा पाटनी पीले रंग की वोक्सवैगन बीटल कार से आती हैं। फिल्म में दिशा का नाम दीया है। राधे को दीया से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है। और दीया का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए राधे बीच सड़क पर चलने लगता है। दीया कार रोकती है और राधे को लिफ्ट दे देती है। जब दीया कार चला रही होती है तभी उसके भाई एसीपी अविनाश अभ्यंकर (जैकी श्रॉफ) का फोन आता है, जो दीया को मॉडलिंग के दौरान कम कपड़े पहनने के लिए डांटता है। जिस पर दीया उसे बताती है कि पुलिस की नौकरी उसके लायक नहीं है और वह पुलिस अधिकारियों से नफरत करती है। राधे जैसे ही दीया की बात सुनता है कि उसे पुलिस वाले पसंद नहीं है तो वह मॉडल होने का नाटक करता है। फिर दीया, राधे से पूछती है कि आपको कहां छोड़ना है तो वह 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के पास छोड़ने के लिए कहता है। वह उससे झूठ बोलता है कि वह गैलेक्सी के पीछे ही रहता है। दीया उसे गैलेक्सी के बाहर छोड़ देती है और फिर चली जाती है। इस सीन के बाद सलमान खान की तुलना शाहरूख खान (Shahrukh Khan) से की जा रही है। इसके पीछे का कारण यह है कि शाहरुख खान ने भी 6 साल पहले अपनी फिल्म 'फैन' के कुछ सीन की शूटिंग अपने शानदार घर 'मन्नत' में किया था। खासकर जब वह अपने बर्थडे पर बालकनी से फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं। वह सीन उनके घर के बालकनी में ही फिल्माया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fkI4Nh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment