सिलेब्रिटीज की वेकेशन फोटोज पर भड़के अन्नू कपूर- आप भूखे के सामने 56 भोग थाली खा रहे हो यार! - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 22, 2021

सिलेब्रिटीज की वेकेशन फोटोज पर भड़के अन्नू कपूर- आप भूखे के सामने 56 भोग थाली खा रहे हो यार!

एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस () की दूसरी लहर से परेशान हैं वहीं सेलेब्स वेकेशन एंजॉयकरते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं। इस पर बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर अन्नू कपूर ने कहा, 'सेलेब्स या दूसरे पैसे वाले लोग के वेकेशन पर जाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एंजॉय करते हुए फोटो शेयर करते हैं उससे दिक्कत है।' 'बॉलीवुड हंगामा' के साथ खास बातचीत में अन्नू ने कहा, 'कोई छुट्टी पर जाए वेकेशन एंजॉय करें, इससे दिक्कत नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे दिखाना खासकर जब पूरे देश- दुनिया में महामारी से लोग परेशान हैं। ये तो वहीं बात हो गई कि आप किसी भूखे शख्स के सामने 56 भोग की थाली लेके खा रहे हो यार! मालूम है आप अफोर्ड कर सकते हैं, पैसेवाले हो, खूबसूरत शरीर है और इसके अलावा और क्या नुमाइश कर सकते हैं? ऐसी स्थिती में यह सब अच्छा नहीं लगता। इस पर एक जर्मन शब्द है - 'किट्सच'।' उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों को 'संवेदनशील' होना चाहिए और लोगों के लिए 'सहानुभूति' दिखानी चाहिए। अन्नू ने पिछले महीने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अमीर, सेलेब्स और मीडिया से अपील करता हूं कि वे विदेशों में छुट्टियां मनाते हुए अपनी फोटोज पोस्ट न करें, क्योंकि दुनिया का अधिकांश हिस्सा इस भयंकर महामारी से पीड़ित है। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना' बता दें कि हाल ही में लेखक शोभा डे (Shobhaa De) और ऐक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी सेलेब्स की छुट्टियां मनाते हुए फोटोज पोस्ट करने पर आपत्ति जताई थी और उन्होंने कहा था कि देश में हर रोज कोविड -19 मामले बढ रहे हैं और ऐसे में सिलेब्रिटीज द्वारा वेकेशन एंजॉय करते हुए फोटो डालना सही नहीं है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oIRbfa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot