![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82651981/photo-82651981.jpg)
ऐक्ट्रेस हाल फिलहाल न तो किसी फिल्म में काम कर रही हैं और न किसी टेलिविजन सीरीज में दिखाई दी हैं। मगर फिर भी राखी सावंत () हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। राखी सावंत अपने बयानों के अलावा अपनी शादी के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं। राखी का दावा है कि उन्होंने रितेश नाम के व्यक्ति से शादी की है मगर आज तक कभी रितेश की कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया है। अब राखी ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। गोवा में डेट पर गई थीं राखी सावंतETimes को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने दावा किया है कि उन्होंने गुजरात के एक डॉन से बचने के लिए रितेश से शादी की थी। राखी का कहना है कि उनकी जिंदगी के दूसरे पहलू के नतीजे में रितेश से उनकी शादी हो गई। राखी ने कहा है कि गुजरात का एक 'हिंसक आदमी' उन पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। राखी उस व्यक्ति के साथ गोवा में एक दिन डेट पर भी गई थीं। राखी ने बताया कि वह व्यक्ति उन्हें धमकी दे रहा था कि अगर राखी उससे शादी नहीं करेंगी तो वह उन्हें अगवा कर लेगा। राखी ने रितेश के कही थी 'अच्छा लड़का' ढूंढने की बातराखी ने कहा कि वह इस व्यक्ति से दूर होने की प्रार्थना कर रही थीं और तभी एक दिन रितेश का फोन आ गया। राखी ने कहा कि उन्होंने शुरू में रितेश से अपने लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने की बात कही थी। मगर बात में दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी और फिर रितेश ने ही राखी को शादी के लिए प्रपोज किया। राखी का दावा है कि इसके बाद रितेश ने उन्हें अपना बैंक स्टेटमेंट भी भेजा था। रितेश का बैंक स्टेटमेंट देखकर की राखी ने शादीराखी ने कहा, 'रितेश का बैंक स्टेटमेंट देखकर मुझे लगा कि मुझे इनसे शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि इससे मेरी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।' राखी ने कहा कि काफी बातचीत के बाद रितेश मुंबई आने के लिए तैयार हो गए और उनकी शादी हो गई। राखी ने कहा कि इस शादी के जरिए वह गुजरात के उस डॉन से बच गईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Rohpae
via IFTTT
No comments:
Post a Comment