![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82650148/photo-82650148.jpg)
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Slaman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हो गई है और फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। राधे को इतना प्यार मिलता देख सलमान खान ने भी फैन्स के लिए एक ट्विटर पोस्ट शेयर किया है। सलमान ने लिखा, 'पहले तो ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं और मेरी फिल्म राधे को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत- बहुत धन्यवाद।' राधे पहले ही दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से फैन्स के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन पर ही कायम है। आपका बहुत- बहुत शुक्रिया कि आप लोगों ने इस फिल्म को पहले ही दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना दिया है।' सलमान खान ने फैन्स के लिए लिखा प्यारा सा नोट सलमान खान लिखते हैं कि राधे फिल्म को रिलीज के पहले ही दिन सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाकर आप लोगों ने मुझे शानदार रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। जिसके लिए आप सभी का बहुत- बहुत शुक्रिया। फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार की वजह से ही है। बहुत- बहुत शुक्रिया। सलमान खान ने फिल्म राधे को लेकर मीडिया से भी खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बेहतर होगी तो हम यह फिल्म फिर से सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी थिएटर मालिकों से माफी मांगता हूं कि हम यह फिल्म अभी रिलीज कर रहे हैं, क्योंकि फिलहाल यही सही लग रहा है। हमारा इरादा था कि महामारी खत्म हो उसके बाद फिल्म रिलीज की जाए लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।' फिल्म रिलीज पर सलमान कहते हैं कि अभी यह फिल्म ओटीटी, विदेशों और यहां खुले 20-25 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अभी हम इसे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं और अगर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आती है, तो हम इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अगली फिल्म किक 2 और टाइगर 3 है
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oiNcFD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment