![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2082676194/photo-82676194.jpg)
हिना खान (Hina Khan) के पापा का पिछले महीने कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन (Hina Khan father death) हो गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के साथ-साथ काम से ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब हिना काम पर लौट चुकी हैं और उन्होंने एक फोटोशूट (Hina Khan photoshoot) करवाया है।
![हिना खान ने पापा के निधन के बाद करवाया पहला फोटोशूट, बोलती आंखों ने बयां किया गम हिना खान ने पापा के निधन के बाद करवाया पहला फोटोशूट, बोलती आंखों ने बयां किया गम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676194,width-255,resizemode-4/82676194.jpg)
हिना ने ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। उन्होंने ब्लैक कलर का सूट (Hina Khan in black suit) पहना हुआ है, जिसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Hina Khan Instagram) पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
चेहरे और आंखों में छलक रहा गम
![चेहरे और आंखों में छलक रहा गम चेहरे और आंखों में छलक रहा गम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676203,width-255,resizemode-4/82676203.jpg)
इस फोटोशूट में किसी तस्वीर में हिना के चेहरे पर मुस्कुराहट है तो किसी में उदासी साफ नजर आ रही है। आंखों और चेहरे से हिना खान का गम साफ झलक रहा है है।
फैन्स बरसा रहे प्यार
![फैन्स बरसा रहे प्यार फैन्स बरसा रहे प्यार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676202,width-255,resizemode-4/82676202.jpg)
हिना खान की तस्वीरों पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक खूब प्यार बरसा रहे हैं। फैन्स ने हिना खान की खूबसूरती की तारीफ की।
पहले शूट पर याद आई पापा की कहानी
![पहले शूट पर याद आई पापा की कहानी पहले शूट पर याद आई पापा की कहानी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676201,width-255,resizemode-4/82676201.jpg)
हाल ही हिना शूट पर लौटने के बाद अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और पापा को याद करते हुए बताया था कि कैसे वह उन्हें शूट के लिए तैयार करने में मदद करते थे। हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'बहुत मिस करती हूं पापा। किस तरह आप घर पर मेरी मेकअप चेयर सेट करते थे, एसी चलाते थे। बीच-बीच में आकर मुझे चेक करते रहते थे। मुझे तैयार होते हुए देखते थे। वो गर्व भरी आंखें। आज मुझे सबकुछ बहुत याद आया। आई लव यू डैडी। आपकी स्ट्रॉन्ग बेटी आपको बहुत याद कर रही है।'
'जानती हूं आप मुझे गाइड करेंगे'
!['जानती हूं आप मुझे गाइड करेंगे' 'जानती हूं आप मुझे गाइड करेंगे'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676200,width-255,resizemode-4/82676200.jpg)
हिना खान ने आगे लिखा था, 'आपके बाद मेरा पहला शूट। बहुत याद करती हूं डैड। मैं जानती हूं कि आप मुझे गाइड करेंगे, बचाएंगे, सही रास्ता दिखाएंगे और मुझे देखते रहेंगे।'
20 अप्रैल को हुआ था पापा का निधन
![20 अप्रैल को हुआ था पापा का निधन 20 अप्रैल को हुआ था पापा का निधन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-82676199,width-255,resizemode-4/82676199.jpg)
हिना खान के पापा का 20 अप्रैल को निधन हो गया था। उस वक्त हिना कश्मीर में अपने एक प्रॉजेक्ट के लिए शूटिंग कर रही थीं। पापा के निधन की खबर सुनते ही हिना तुरंत वापस लौट आई थीं। वह पापा के बहुत करीब थीं और उनके साथ अकसर फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hvMa7Y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment