![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82875477/photo-82875477.jpg)
बीते साल लॉकडाउन में दर्जनभर से भी ज्यादा टीवी शोज पर गाज गिरी थी और उन्हें अचानक ही बंद कर (TV shows shutdown in lockdown) दिया गया था। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ टीवी शोज पर अचानक ही ताला लगा दिया गया। इस कड़ी में अब पॉप्युलर टीवी शो 'शादी मुबारक' (Shaadi Mubarak) का नाम भी जुड़ गया है। खबर है कि मेकर्स ने इस शो को अचानक ही बंद करने (Shaadi Mubarak off air) का फैसला किया है। शो की कहानी क्लाइमैक्स तक भी नहीं पहुंची है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद जहां कई टीवी शोज ने अपनी-अपनी शूटिंग लोकेशन में बदलाव कर लिया और अलग-अलग राज्यों में शूट करने लगे, वहीं कुछ टीवी शोज ने सबकी सेफ्टी को देखते हुए शूटिंग रोक देने का फैसला किया। पढ़ें: पहले लीड ऐक्टर को कोरोना फिर लॉकडाउन की मार 'शादी मुबारक' के मेकर्स ने भी तब शूटिंग रोकने का फैसला किया था। उस वक्त शो के लीड ऐक्टर मानव गोहिल () भी कोविड की चपेट में आ गए थे। बिना लीड हीरो के शो की कहानी को ज्यादा लंबा खींचा नहीं जा सकता था। इसलिए लीड हीरो की अनुपस्थिति के साथ-साथ पूरी कास्ट और क्रू की सेफ्टी को देखते हुए 'शादी मुबारक' के मेकर्स ने शूट रोकने का फैसला किया। मेकर्स के फैसले से टूटा दिल फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि एक बार स्थिति नॉर्मल होने के बाद 'शादी मुबारक' एक बार फिर टीवी पर वापसी करेगा, लेकिन मेकर्स ने अब अचानक ही इस शो को बंद करने का फैसला किया है, जिसने फैन्स का दिल तोड़ दिया है। मेकर्स ने इस बारे में पूरी कास्ट और क्रू को बता दिया है। पढ़ें:शो अचानक बंद होने पर बोले लीड स्टार मानव गोहिल वहीं 'शादी मुबारक' को अचानक बंद किए जाने के फैसले के बारे में लीड ऐक्टर मानव गोहिल ने कहा कि वह प्रड्यूसर्स और चैनल के फैसले का सम्मान करते हैं और यह भी समझते हैं कि किन परिस्थितियों में शो अचानक ही बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि मानव गोहिल ने कहा कि वह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि शो इस तरह अचानक ही बंद हो। सिर्फ वह ही नहीं, खुद चैनल भी ऐसा नहीं चाहता होगा। पढ़ें: 2020 के लॉकडाउन के बाद नहीं हुई थी इन शोज की वापसी बता दें कि साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा था तो उस वक्त 'पटियाला बेब्स' (Patiala Babes), 'बेहद 2' (Beyhadh 2) और 'इशारों इशारों में' (Ishaaron Ishaaron Mein) की शूटिंग रुक गई थी। जहां लॉकडाउन के बाद अन्य टीवी शोज ने वापसी कर ली थी, वहीं इन तीन टीवी शोज का पत्ता काट दिया गया था। वहीं इस साल 'तेरी लाडली मैं' को अप्रैल में बिना क्लाइमैक्स शूट किए ही अचानक बंद कर दिया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/348H5KR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment