एक दिन पहले कमीडियन (Sunil Pal) तब चर्चा में आ गए थे जब उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। दरअसल सुनील पाल ने अपने एक वीडियो में डॉक्टरों को 'राक्षस' और 'चोर' कह दिया था। अब सुनील पाल ने अपने बयान के लिए माफी ( Apology) मांग ली है और कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। माफी के लिए क्या ट्वीट सुनील पाल ने माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में डॉक्टरों से माफी मांगते हुए कई ट्विटर हैंडलों को टैग किया है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ, एम्स डॉक्टर्स असोसिएशन, सीएम महाराष्ट्र जैसे हैंडल शामिल हैं। सुनील के बयान पर हुई थी एफआईआर दर्जअपने वीडियो में सुनील पाल ने डॉक्टरों की तुलना राक्षस से करने के साथ ही यह भी कहा था कि 'अधिकतर डॉक्टर चोर हैं' और वह गरीब मरीजों का खयाल नहीं रखते। अंधेरी पुलिस ने डॉ. सुष्मिता भटनागर की शिकायत पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की है। सुष्मिता भटगनागर (55), एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स (मुंबई) की प्रेसिडेंट हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद मांगी माफीएफआईआर दर्ज होने के बाद सुनील पाल ने ETimes से कहा, 'मैंने अपने वायरल वीडियो पर बाद में माफी मांगी थी। यदि किसी को वीडियो में कही गई बातों से चोट लगी है तो मैं फिर से माफी मांगता हूं। लेकिन मैं अभी भी अपनी टिप्पणियों पर कायम हूं, क्योंकि डॉक्टरों को भगवान माना जाता था। हालांकि, इस मुश्किल दौर में गरीब लोगों को सताया जा रहा है। मैंने वीडियो में यही कहा कि 90% डॉक्टरों ने राक्षसों के कपड़े पहने हैं और बाकी अभी भी 10% डॉक्टर हैं जो लोगों की सेवा करने के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। जो डॉक्टर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें इन बातों से दुखी नहीं होना चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3urA7fA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment