![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82674402/photo-82674402.jpg)
पिछले एक साल से () की फिल्म '' () का इंतजार किया जा रहा था। फाइनली यह फिल्म 13 मई को OTT पर रिलीज हो गई है मगर रिलीज होते ही लीक भी हो गई। फिल्म का पाइरेटेड वर्जन ऑनलाइन मौजूद है मगर अब सलमान खान ने खुद अपने फैन्स को चेताया है कि फिल्म की पायरेटेड कॉपी न देखें क्योंकि इस पर साइबर सेल ऐक्शन ले सकती है। यहां देखें रिव्यू: सलमान ने सख्त शब्दों में अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर मेसेज लिखा है। सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमने आपको हमारी फिल्म 'राधे' केवल 249 रुपये के वाजिब दाम पर देखने के लिए दी है। इसके बावजूद पाइरेटेड साइट्स गैरकानूनी तरीके से इसे दिखा रही हैं जो एक गंभीर अपराध है। साइबर सेल इन सारी साइट्स पर ऐक्शन ले रही है। प्लीज, आप इसमें भागीदार न बनें क्योंकि साइबर सेल आपके खिलाफ भी ऐक्शन लेगी। प्लीज समझिए, आप साइबर सेल के साथ बहुत मुश्किल में फंस सकते हैं।' बता दें कि रिलीज से पहले ही सलमान ने अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि वे ऑफिशल प्लैटफॉर्म पर ही फिल्म को देखें। सलमान ने वीडियो शेयर कर कहा था, 'बहुत सारे लोगों ने कड़ी मेहनत से इस फिल्म को बनाने पर काम किया है। मुझे बहुत दुख होता है जब लोग पाइरेसी के जरिए फिल्म देखते हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग वादा करें कि सही प्लैटफॉर्म पर ही इस फिल्म को देखेंगे। यह ईद पर ऑडियंस को किए गए वादे के लिए है...पाइरेसी के लिए नहीं।' सलमान खान की 'राधे' भले ही Imdb पर सबसे कम रेटिंग की फिल्म हो मगर इसके ऑनलाइन व्यूज सबसे ज्यादा हैं। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QldzOH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment