यूट्यूबर (Carry Minati) यानी अजय नागर का नया रोस्ट वीडियो 'द लैंड ऑफ बिग बॉस' चर्चा में हैं। कैरी मिनाती ने इस वीडियो में 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह ट्रोल किया है। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से लेकर () और जान कुमार सानू से लेकर एजाज खान तक को इस वीडियो में कैरी ने रोस्ट किया है। वीडियो में कैरी मिनाती ने राहुल वैद्य को रोस्ट करते हुए कहा कि वह किसी बैकबेंचर की तरह हैं, जो शो में कोई टास्क भी नहीं करना चाहते। राहुल के शो को बीच में छोड़ देने और फिर वापस आने का कैरी ने मजाक बनाया है। अब इस पर राहुल वैद्य ने भी कैरी मिनाती पर पलटवार किया है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर किया पोस्ट राहुल वैद्य इस वक्त केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे हैं। राहुल वैद्य ने ट्विटर पर लिखा है, 'कुछ लोगों का नाम काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों को बदनाम करने से होता है... कैरी मिनाती मजा आया ब्रो।' राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी एक 12 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें भी उन्होंने कैरी मिनाती को टैग करते हुए यही बात बोली है। रुबीना दिलैक को भी किया गया रोस्टकैरी मिनाती ने अपने वीडियो में रुबीना दिलैक कभी मजाक बनाया है। कैरी ने 'बिग बॉस' में रुबीना का एक वीडियो क्लिप दिखाया है, जिसमें वह एक टास्क के दौरान अभिनव पर डियो स्प्रे के इस्तेमाल के बाद चीख रही हैं और डॉक्टर बुलाने की मांग कर रही हैं। कैरी कहते हैं, 'डॉक्टर गया सिलिंडर लेने। इसके लिए पुजारी बुलाना पड़ेगा। मेडिकल विज्ञान में कलेश का कोई इलाज नहीं है। इसे कोई राखी के साथ चिल्ल करवाओ। अबे, कच्चे खिलाड़ी हैं ये। ऐसे चिल्लाने से कोई रियलिटी शो नहीं जीतता। इतना खोखला नहीं है बिग बॉस। वैसे मुबारक। अब इंतजार करो कक्कड़ फैमिली का फोन आएगा।' जिगरी यार अली पर गाना रिलीज करने वाले हैं रहुल राहुल वैद्य जहां एक ओर रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं इस बीच 27 मई को उनका नया गाना 'अली' भी रिलीज होने वाला है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्ट शेयर किया है। गाने के लिरिक्स अली गोनी और राखी सावंत ने लिखे हैं। समझा जा रहा है कि यह वही गाना है, जो 'बिग बॉस 14' में उन्होंने अपने जिगरी यार अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए गाया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QOMhk1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment