![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82851044/photo-82851044.jpg)
'इंडियन आइडल 12' () के होस्ट आदित्य नारायण () ने हाल ही में खुलासा किया है कि सिंगिंग रियलिटी शो के अंदर कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल () और पवनदीप राजन () की जो लव स्टोरी दिखाई जा रही है वह पूरी तरह से फेक है। शो के क्रिएटर्स सिर्फ दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए इसे दिखाते हैं। हाल ही में एक एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने कहा, 'पिछले सीजन में जिस तरह से शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ मेरा नाम जोड़ा गया था और जब शो पर मेरे माता- पिता आए तो लोगों को लगा कि हमारी सच में शादी होने वाली है और पापा- मम्मी नेहा को आशिर्वाद देने आए हैं, लेकिन यह सब मस्ती- मजाक और लोगों के मनोरंजन के लिए किया गया था।' आदित्य कहते हैं, 'अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन की लव स्टोरी सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए दिखाया जाता है। शो के सेट पर हमलोग एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं। बहुत सारे लोगों को लगता है कि रियलिटी शो में हम लव स्टोरी बनाते हैं, क्या हो गया? हम बस मस्ती के लिए करते हैं, इसमें गलत क्या है। दर्शकों को यह अच्छा लगता है,लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें इससे परेशानी होती है।' आदित्य ने आगे कहा, 'अगर लव स्टोरी से परेशानी है, तो देश में 136 करोड़ लोगों की आबादी के पीछे क्या कारण हो सकता है।' पिछले सीजन को याद करते हुए आदित्य कहते हैं, 'पिछले सीजन में नेहा और मेरी लव स्टोरी दिखाई गई थी जिससे कुछ लोग नाराज हो गए थे जैसे कि हमारे रिश्तेदार। सभी के मन में एक ही सवाल था आप कैसे कर सकते हैं?' मैं कहता हूं... हेलो हम एक शो कर रहे हैं। इस पर गुस्सा क्यों करते हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vbbVhU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment