ऐक्ट्रेस (Madhuri Dixit) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। माधुरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं। अब माधुरी ने अपना एक और वीडियो () शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि () की महामारी के बीच लोगों को क्या जरूरी चीजें अपना ख्याल के लिए घर में रखनी चाहिए। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स से घर में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ' के दिनों में यह जरूरी है कि घर पर कुछ जरूरी सामान रखे जाएं। हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, खांसी जुकाम से जूझते या ज्यादा बीमार मरीज का ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए पल्स ऑक्सी या ऑक्सीमीटर। हर आदमी के लिए ग्लव्स और अगर आप घर में बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो 2 यूज कीजिए या फिर N95 मास्क लगाएं।' देखें, माधुरी का यह पूरा वीडियो: बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में लाखों लोगों को प्रभावित किया है। इसके बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। बॉलिवुड में भी कई बड़े सिलेब्रिटीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन जैसे कई सिलेब्स कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए भी सामने आए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eqYB31
via IFTTT
No comments:
Post a Comment