'तिरंगा' के लिए नाना पाटेकर ने रखी थी शर्त, कहा- राज कुमार ने दखल दिया तो छोड़कर चल दूंगा - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, June 20, 2021

'तिरंगा' के लिए नाना पाटेकर ने रखी थी शर्त, कहा- राज कुमार ने दखल दिया तो छोड़कर चल दूंगा

दिवंगत लेजंडरी ऐक्‍टर राज कुमार (Raaj Kumar) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) एकसाथ डायरेक्‍टर मेहुल कुमार (Mehul Kumar) की फिल्‍म 'तिरंगा' (Tirangaa) में नजर आएंगे। हालांकि, डायरेक्‍टर को दोनों को साथ काम कराने में काफी मुश्‍किलें हुई थीं। इस बारे में बात करते हुए मेहुल कुमार ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि नाना को जब फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्‍होंने सीधे ना कह दिया। नाना का कहना था कि वह कमर्शल फिल्‍में नहीं करते हैं और उन्‍होंने ऑफर ठुकरा दिया। नाना पाटेकर ने रखी थी शर्त फिर कुमार ने नाना को मनाया और स्‍क्रिप्‍ट पढ़ने के बाद ऐक्‍टर ने फिल्‍म के लिए हामी भरी। हालांकि, हां कहने से पहले नाना ने एक शर्त रखी कि अगर राज कुमार दखलअंदाजी करेंगे तो वह तुरंत सेट छोड़कर चले जाएंगे। इसके बाद मेहुल ने नाना को यकीन दिलाया कि राज कुमार फिल्‍म प्रॉसेस में दखल नहीं देंगे। एक-दूसरे से नहीं करते थे बात मेहुल के मुताबिक, शूट के दौरान सेट पर कोई टेंशन नहीं था क्‍योंकि राज कुमार और नाना जब भी एक-दूसरे के सामने होते थे तो कभी बात नहीं करते थे। हालांकि, फिल्‍म के एक गाने की शूटिंग के बाद दोनों करीब आ गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SSrXz8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot