![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2083380137/photo-83380137.jpg)
रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) और किम कार्दशियन (Kim Kardashian) तलाक लेने जा रहे हैं। इस बीच रैपर की नई तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।
![किम को भूल इरीना शेक को डेट करने लगे कान्ये वेस्ट, नई तस्वीरों में देखें 'Love Is In The Air' किम को भूल इरीना शेक को डेट करने लगे कान्ये वेस्ट, नई तस्वीरों में देखें 'Love Is In The Air'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380137,width-255,resizemode-4/83380137.jpg)
रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) और ऐक्ट्रेस-मॉडल इरीना शेक (Irina Shayk) के बीच रोमांस की चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में उन्हें एकसाथ फ्रांस के Provence में देखा गया। दोनों साथ में एक लग्जरी विला में रह रहे हैं। 'नई जोड़ी' की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, आप भी देखें...
किम ने की शादी बचाने की कोशिश
![किम ने की शादी बचाने की कोशिश किम ने की शादी बचाने की कोशिश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380151,width-255,resizemode-4/83380151.jpg)
कान्ये और किम कार्दशियन (Kim Kardashian) तलाक लेने जा रहे हैं जिसकी चर्चा कई दिनों से है। किम कह चुकी हैं कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन कान्ये की तरफ से कुछ भी नहीं रहा। इस बीच रैपर की नई तस्वीरें अलग कहानी बयां कर रही हैं।
पिछले महीने से सामने आने लगीं खबरें
![पिछले महीने से सामने आने लगीं खबरें पिछले महीने से सामने आने लगीं खबरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380150,width-255,resizemode-4/83380150.jpg)
कान्ये और इरीना के रोमांस की खबरें पिछले महीने से शुरू हुई हैं। दावा किया जा रहा है कि वह ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) की एक्स वाइफ इरीना को चुपचाप डेट कर रहे हैं। ब्रैडली और इरीना की एक बेटी भी है।
इंजॉय करते दिखे कान्ये और इरीना
![इंजॉय करते दिखे कान्ये और इरीना इंजॉय करते दिखे कान्ये और इरीना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380148,width-255,resizemode-4/83380148.jpg)
लेटेस्ट पिक्चर्स में कान्ये और रशियन सुपरमॉडल खूबसूरत जगह पर इंजॉय करते दिख रहे हैं।
तस्वीरें लेने के लिए रोका
![तस्वीरें लेने के लिए रोका तस्वीरें लेने के लिए रोका](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380164,width-255,resizemode-4/83380164.jpg)
कान्ये इस दौरान इरीना को तस्वीरें लेने के लिए रोकते भी हैं। दोनों एकसाथ काफी कम्फर्टेबल दिख रहे हैं।
कान्ये का पसंदीदा डेस्टिनेशन है फ्रांस
![कान्ये का पसंदीदा डेस्टिनेशन है फ्रांस कान्ये का पसंदीदा डेस्टिनेशन है फ्रांस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380147,width-255,resizemode-4/83380147.jpg)
बता दें, फ्रांस कान्ये के फेवरिट डेस्टिनेशन्स में से एक है। वह किम के साथ भी अक्सर यहां काफी समय बिताते थे। किम के साथ 2012 में पहली डेट पर भी वह यहीं आए थे।
2015 में करीब आए थे इरीना और ब्रैडली
![2015 में करीब आए थे इरीना और ब्रैडली 2015 में करीब आए थे इरीना और ब्रैडली](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380144,width-255,resizemode-4/83380144.jpg)
वहीं, इरीना और ब्रैडली ने एक-दूसरे को 2015 में देखा और जल्दी ही वे रिलेशनशिप में आ गए। दो साल बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी साथ थीं इरीना
![क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी साथ थीं इरीना क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी साथ थीं इरीना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83380146,width-255,resizemode-4/83380146.jpg)
इरीना और ब्रैडली 2019 में एक-दूसरे से अलग हो गए। ब्रैडली कूपर से पहले इरीना मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ रिलेशनशिप में थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TffVQi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment