पायलट के रोल में नजर आएंगी आहना कुमरा, मधुर भंडारकर कर रहे हैं डायरेक्शन - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, January 23, 2021

पायलट के रोल में नजर आएंगी आहना कुमरा, मधुर भंडारकर कर रहे हैं डायरेक्शन

बॉलिवुड अभिनेत्री आहना कुमरा की अगली फिल्म में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे पायलट पर होगी जो के चलते अपने घर में फंस गई है। इसमें एक पायलट के भावनात्मक उथल-पुथल को दिखाया जाएगा। आहना ने बताया, 'मधुर की फिल्म में मैं एक पायलट की भूमिका निभा रही हूं जो लॉकडाउन के दौरान मुंबई में अपने घर में फंस गई है और यात्रा करने में असमर्थ है और सामान्य जीवन नहीं जी पा रही है। इस चरण के दौरान, वह वास्तव में रिश्तों के अर्थ को समझती हैं, अकेलेपन के माध्यम से जो वह अनुभव करती है वह बहुत दिलचस्प है।' आहना 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'सट्टा', 'फैशन' और 'हीरोइन' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। व्यक्तिगत रूप से आहना लॉकडाउन के दौरान चिंतित होने की बात स्वीकारती हैं लेकिन वह जानती हैं कि एनर्जी का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए। उन्होंने कहा, 'जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तब मैं सच में परेशान थी क्योंकि मैं हमेशा बाहर से प्यार करती थी और मुझे हमेशा धूप में बाहर रहना पसंद है।' हालांकि वह जानती हैं कि ऐसे हालात में मन पर कैसे नियंत्रण रखा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'मेरा दम नहीं घुट रहा था क्योंकि मैंने बहुत मेडिटेशन किया। मैंने दूसरी जगहों पर अपनी ऐनर्जी को लगाना शुरू किया जैसे वर्कआउट करना, खुद का बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना। घर में इतना काम किया कि मैंने घुटन के इस एहसास पर ध्यान नहीं जाने दिया।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39ZJ2vz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot