![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080431428/photo-80431428.jpg)
Rakhi Sawant reveals in 'Bigg Boss 14' why she married Ritesh: 'बिग बॉस 14' के हाल ही के एपिसोड में घर में गई मीडिया ने राखी सावंत से उनकी शादी और पति रितेश को लेकर सवाल पूछे तो राखी खुद को रोक नहीं पाईं और एक खुलासा कर दिया।
![Bigg Boss 14: किडनैपिंग की धमकी मिलने पर राखी सावंत ने रितेश से की थी शादी, बताई चौंकाने वाली कहानी Bigg Boss 14: किडनैपिंग की धमकी मिलने पर राखी सावंत ने रितेश से की थी शादी, बताई चौंकाने वाली कहानी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431428,width-255,resizemode-4/80431428.jpg)
राखी सावंत पिछले एक साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन आज तक उनके पति को किसी ने भी नहीं देखा है। ऐसी भी चर्चा है कि राखी के पति रितेश बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। अब रितेश जब आएंगे, तब आएंगे, लेकिन फिलहाल राखी ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है।
बैंक बैलेंस देख रितेश से की शादी
![बैंक बैलेंस देख रितेश से की शादी बैंक बैलेंस देख रितेश से की शादी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431443,width-255,resizemode-4/80431443.jpg)
राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की थी। उन्होंने रितेश का बैंक बैलेंस देखा और फिर शादी के लिए हामी भरी। राखी की यह बात सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। तब राखी आगे की बात बताती हैं।
पति को लेकर बोलीं-पहले वो मेरे सामने तो आए
![पति को लेकर बोलीं-पहले वो मेरे सामने तो आए पति को लेकर बोलीं-पहले वो मेरे सामने तो आए](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431442,width-255,resizemode-4/80431442.jpg)
राखी से पूछा गया था कि वह पिछले एक साल से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अभी तक उनके पति को किसी ने भी नहीं देखा है और अब उन्होंने बिग बॉस के घर में रुबीना के पति अभिनव के साथ लव एंगल बना लिया है। तो क्या राखी की शादी झूठी है? सब उन्होंने फुटेज के लिए किया? इस पर राखी बोलती हैं, 'मैं शादीशुदा हूं। मेरी शादी हुई है। मैं अपने पति का इंतजार कर रही हूं। पहले वह मेरे सामने तो आ जाए, तभी तो आप सबके सामने आएगा।'
एक पावरफुल आदमी ने दी उठाने की धमकी, इसलिए की शादी
![एक पावरफुल आदमी ने दी उठाने की धमकी, इसलिए की शादी एक पावरफुल आदमी ने दी उठाने की धमकी, इसलिए की शादी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431437,width-255,resizemode-4/80431437.jpg)
राखी ने आगे कहा, 'मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियां थीं, जिनके कारण मुझे अर्जेंट शादी करनी पड़ी। लोग अर्जेंटली शॉपिंग करते हैं, अर्जेंटली ब्रेकअप करते हैं, पर मैं ऐसी स्थिति में थी कि मुझे अर्जेंटली शादी करनी पड़ी। इंडिया में एक बहुत ही ताकतवर और पावरफुल आदमी है, जिसका मैं नाम नहीं ले सकती। अगर मैंने शादी नहीं की होती तो वह आदमी मुझे उठाकर ले जाता। उसने मुझे धमकी दी थी पर मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।'
'मैंने ही रितेश से रिकवेस्ट की मुझसे शादी कर ले'
!['मैंने ही रितेश से रिकवेस्ट की मुझसे शादी कर ले' 'मैंने ही रितेश से रिकवेस्ट की मुझसे शादी कर ले'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431435,width-255,resizemode-4/80431435.jpg)
जब राखी से उस आदमी के बारे में बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा, 'अगर मैंने नाम बताया तो वह मुझे बिग बॉस के घर से भी उठा लेगा। इसमें मेरे पति रितेश की कोई गलती नहीं है। मैंने ही रितेश से रिक्वेस्ट की थी कि वह मुझसे शादी कर लें। मैंने उन्हें देखा भी नहीं, बात भी नहीं की, बस बैंक बैलेंस देखा।'
'फोटो शेयर को मांगती हूं तो तलाक के लिए बोलता है'
!['फोटो शेयर को मांगती हूं तो तलाक के लिए बोलता है' 'फोटो शेयर को मांगती हूं तो तलाक के लिए बोलता है'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431441,width-255,resizemode-4/80431441.jpg)
राखी आगे बोलीं, 'जब मैं अपने पति से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज एक फोटो मुझे मीडिया में देने दें क्योंकि मैं वहां से बिलॉन्ग करती हूं, बॉलिवुड से बिलॉन्ग करती हूं तो वह ऐसा करने नहीं देते। वह कहते हैं कि अगर शादी और अपनी पहचान बताई तो उनकी बेइज्जती हो जाएगी, पैसों और बिजनस का बहुत नुकसान होगा। इसलिए बेहतर है कि तलाक ले लो। तलाक की बात सुनकर मैं फिर चुप रह जाती हूं।'
जल्द 'बिग बॉस 14' में एंट्री करेंगे राखी के पति?
![जल्द 'बिग बॉस 14' में एंट्री करेंगे राखी के पति? जल्द 'बिग बॉस 14' में एंट्री करेंगे राखी के पति?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80431439,width-255,resizemode-4/80431439.jpg)
राखी सावंत के पति रितेश की 'बिग बॉस 14' में एंट्री की चर्चा है। एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया था कि वह जनवरी के पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले थे, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से बात नहीं बन पाई। अब खबर है कि आने वाले चंद दिनों में राखी के पति बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qQQgsT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment