![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80430823/photo-80430823.jpg)
बॉलिवुड की टैलंटेड ऐक्ट्रेसस में से एक हैं। फिल्म 'फैशन' में उनकी ऐक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 'फैशन' के लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड मिला था। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी यादों के साथ इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया है कि उस वक्त उनके पास महंगे कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे। कंगना ने खुद डिजाइन किया था सूट कंगना ने लिखा है, पहला नैशनल अवॉर्ड, इससे कई खास यादें जुड़ी हैं। मैं ये सम्मान जीतने वाली सबसे छोटी ऐक्ट्रेसस में से एक थी, साथ ही विमिन सेंट्रिक फिल्म और राष्ट्रपति भी महिला थीं। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था क्योंकि मेरे पास कुछ स्पेशल खरीदने के पैसे नहीं थे, सूट बुरा नहीं था...नहीं? मधुर भंडारकर ने की थी कंगना रनौत की तारीफ 'फैशन' मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी थी और फिल्म में ग्लैमर वर्ल्ड की हकीकत दिखाई गई है। फिल्म में कंगना का रोल छोटा लेकिन दमदार था। ETimes से बातचीत में मधुर भंडारकर ने बताया था, कंगना कैरेक्टर में पूरी तरह उतर गई थीं। उनका रैम्प वॉक आज भी लोग याद करते हैं। कंगना के पास हैं कई बेहतरीन प्रॉजेक्ट्स वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना रनौत 'धाकड़' की तैयारी में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी दिखाई देंगे। एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि फिल्म चाइल्ड ट्रैफकिंग और महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर बेस्ड है। 'तेजस' में वह एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। वहीं 'थलाइवी' की शूटिंग वह पूरी कर चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c76BoU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment